23Apr2024
COVID-19 Big Hearts Policy Update Calling All Climate Champions To Apply
Safe + Easy Donations

Helping Today. Helping Tommorow

3 जुलाई 1983 से भारत वर्ष के हृदय स्थल मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र के बड़वानी जिला मुख्यालय में आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ रोगियों, दिव्यांगजनों, निराश्रित वृद्धजनों, मानसिक रोगियों, मंदबुद्धि बच्चों तथा अत्यंत निर्धन व बेसहारा व्यक्तियों की समग्र पुनर्वास की उत्कृष्ट गतिविधियों एवं बहुउद्देशीय कार्यक्रमों, परियोजनाओं के माध्यम से सफलतापूर्वक शासन, प्रशासन एवं अशासकीय समाजसेवी संस्थाओं तथा जनसहयोग के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक पुनर्वास के विभिन्‍न कार्यक्रमों का संचालन कर समाज के अंतिम व्यक्तियों को निरन्तर लाभान्वित किया जा रहा है।संस्था के सेवा सरोवर में विभिन्‍न कल्याणकारी सेवा कार्य जुड़ते जा रहे हैं। आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट गतिविधियों व निःस्वार्थ सेवा क॑ फलस्वरूप सैकड़ों दीन-दुःखियों के लिये आशाग्राम ट्रस्ट विशाल वट वृक्ष बना हुआ है, जिसकी छाया में जरूरमन्द अपनी आत्मनिर्भरता के लिये पर्याप्त अवसर प्राप्त कर स्वावलम्बी जीवन व्यतीत कर रहे है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार इत्यादि सुविधायें हितग्राहियों को संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज सभी के लिए आशाग्राम ट्रस्ट आस्था का केन्द्र बना हुआ है।

ट्रस्ट को उत्कृष्ट कार्यक्रमों के संचालन हेतु समय-समय पर राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो रहे है। संस्था को अभी तक राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय एवं स्थानीय व प्रदेश स्तर के अनक पुरस्कारों से नवाजा गया है। संस्था उपाध्यक्ष श्री हीरालाल शर्मा को 1996 में “म.प्र. राज्य स्तरीय बिर्सा मुण्डा आदिवासी सेवा” पुरस्कार, 1998 रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय मण्डल 3040 का सर्वोच्च सम्मान मानद “पॉल हैरिस Gel’ का अभूतपूर्व सम्मान, 2001 में भारत शासन द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 2007 में म.प्र. शासन द्वारा राज्य स्तरीय “इन्दिरा गांधी समाज सेवा” पुरस्कार से नवाजा गया है। इसी प्रकार संस्था को समाज सेवा के क्षेत्र में पीड़ित मानव सेवा के लिये भारत के महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा वर्ष 2006 में उल्लेखनीय योगदान के लिये संस्थागत राष्ट्रीय पुरस्कार से  संस्था सचिव डॉ. शिवनारायण यादव को सम्मानित किया गया। वर्ष 2008-09 में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए “राष्ट्रीय रोजगार जागरूकता पुरस्कार” एवं 2009 राज्य स्तरीय “महर्षि दधिचि पुरस्कार“ संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरालाल शर्मा को प्रदान किया गया। जन अभियान परिषद द्वारा स्थापित प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी संस्था का प्रशस्ति-पत्र व 2 लाख रूपये का पुरस्कार माननीय श्री शिवराजसिंहजी चौहान के कर-कमलों से प्राप्त हुआ। वर्ष 2012-13 के लिये संस्था तात्कालिन अध्यक्ष श्री हीरालाल शर्मा को म.प्र. सरकार द्वारा 15 अगस्त 2015 को “अमर शहीद बचन्द्रशेखर आजाद राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था के उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए समय-समय पर राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय व स्थानीय स्तर पर अनेक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हुए है।

वर्ष 2019-20 में संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों व गतिविधियों में आशानुरूप सफलता प्राप्त की है। वार्षिक सभा में संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम व वर्ष में किये गये सेवाकार्यों का विवरण विस्तार से प्रस्तुत किया जा रहा है।

The best way to not feel hopeless is to get up and do something

Tony Olson

VOLUNTEER
Help is Our Goal

What Make Us Different

We Educate

We help local nonprofits access the funding, tools, training, and support they need

We Help

We help local nonprofits access the funding, tools, training, and support they need

We Build

We help local nonprofits access the funding, tools, training, and support they need

We Donate

We help local nonprofits access the funding, tools, training, and support they need

350

Years of
Foundation

600
+

monthly
donors

10
,5k

incredible
volunteers

7850

successful
campains

about-us_03-03
about-us_03-01
about-us_03-02

More then 345 000+
People Were Helped

become a volunteer

Become the One Who is Considered a Hero

Elementum sagittis vitae et leo duis ut diam quam nulla. Sodales ut etiam sit amet nisl purus in mollis nunc. Faucibus scelerisque eleifend donec pretium arcu cursus euismod quis viverra.

completed program
0%
program for this month
0%
testimonials

What People Think